बेंगलुरु में आयोजित हो रही न्यूजीलैंड ए और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।
इस सीरीज के तीसरे मैच की पहली इनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी बनाई है। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 105 रन व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर बना लिए थे। यहां पर आपको बताते चलें कि यह उनकी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक है।
गौरतलब है कि Ruturaj Gaikwad पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया में शामिल किए जा रहे थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने Ruturaj Gaikwad को मौका नहीं दिया। ऐसे में अब उन्होंने इस मैच के पहली ही दिन शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
टीम इंडिया ‘ए’ की शुरुआत रही खराब
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए क्रीज पर आई भारत ए ही टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बनाए। उनके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर(Abhimanyu ishweran) भी 38 पर पवेलियन चलते बने।
लेकिन दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) खूंटा गाड़ कर टिके रहे। गायकवाड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और दो छक्कों की बदौलत अपना शतक पूरा किया।
शतक लगाकर Ruturaj Gaikwad ने फॉर्म में लौटने के दिए संकेत
🙌🏻🇮🇳 END OF DAY 1! Thanks to Ruturaj Gaikwad’s hundred & Upendra Yadav’s 76, we end the day & our first innings with a total of 2️⃣9️⃣3️⃣ on board!
📸 KSCA • #INDvNZ #NZvIND #INDAvNZA #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/NMuiVwSDYd
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 15, 2022
आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले तक टीम इंडिया की स्क्वायड में शामिल रहे ऋतुराज गायकवाड वर्तमान में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकारिक बीते 2 मुकाबलों में 5 और 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। मगर अब उन्होंने तीसरे मुकाबले के दौरान शानदार शतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ए (New Zealand ‘A’)और भारत ए (Team India ‘A’) के खिलाफ खेले गए पिछले दो अन आधिकारिक मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे। ऐसे में अब जब भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में मैदान पर है तो वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की जुगत में होगी। आपको मालूम हो कि टीम इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज भी खेली जानी है।