राॅबिन उथप्पा ने 171 के स्ट्राइक से ठोके 79 रन, 2 छक्के भी जड़े, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 2023 के एक मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने दुबई कैपिटल्स के लिए शानदार अर्धशतक लगाया। मगर उनकी टीम को इस मुकाबले में गल्फ जायंट्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। 

आपको बताते चलें कि उथप्पा ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी उड़ाए। ऐसे में दुबई कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाने में सफल रही। मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गल्फ जायंट्स के लिए जेम्स विंसे और ऑलराउंडर गेरहार्ड इरासमस ने शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

आपको बताते चलें कि गल्फ जायंट्स इससे पहले अपना पहला मुकाबला भी जीत चुकी थी और अब उसने दुबई कैपिटल्स को हराकर दो मुकाबलों में 4 अंक अर्जित कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें :मुश्किल में फंसे हार्दिक पांड्या, दुबई से भारत लौटते वक्त एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की 2 घड़ियां ज़ब्त

दुबई कैपिटल्स की टीम की शुरुआत रही थी अच्छी

मुकाबले में दुबई कैपिटल की टीम ने पहले 10 ओवर में 96 रन जोड़ लिए थे और ऐसे में लग रहा था कि वह 200 रनों के नजदीक पहुंच सकती है। इस बीच रॉबिन उथप्पा का विकेट खोने के बाद टीम के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

दुबई के लिए रोवमन पावेल और सिकंदर रजा ने क्रमश 38 और 30 रनों का योगदान दिया। लेकिन भानुका राजपक्षे और रवि बोपारा के अलावा इसुरु उड़ाना सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

रॉबिन उथप्पा ने इस गेंदबाज को बनाया था निशाना

रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी के दौरान गेंदबाज संचित शर्मा को निशाने पर लेते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने संचित शर्मा के अगले ओवर में कुल 21 रन अर्जित किए। उथप्पा केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें : IND vs SL: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, अक्षर पटेल ने ऐसे पलटी बाजी और श्रीलंका के जबड़े से छीन ली जीत