6,6,6,6,6..रॉबिन उथप्पा के छक्कों के तूफ़ान के आगे बेबस नजर आए आमिर-शोएब, 39 गेंद में ठोके 88 रन

लीजेंड लीग क्रिकेट में इंडियन महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेले गए मुकाबले को इंडियन महाराजास ने 10 विकेट से अपने नाम किया। महाराजास ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ये मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला गया। एशिया लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/5 रन बनाए। वहीं महाराजास की टीम ने 10 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। टीम ने मात्र 12.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

157 रन की बना पाई एशियन लायंस की टीम, सुरेश रैना ने झटके 2 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई एशियन लायंस की टीम को उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। थरंगा ने जहां 144 की स्ट्राइट रेट से 69 रन बनाए वहीं दिलशान ने 32 रन की पारी खेली।

इन दोनों का विकेट गिरते ही लायंस की टीम लड़खड़ा गई। अंत में अब्दुल रज्जाक के 17 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी ने टीम का स्कोर 157 पहुंचाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुरेश रैना ने लिए। उनके नाम कुल 2 विकेट रहे। वहीं प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला

रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के बीच तूफानी साझेदारी, टीम को 10 विकेट से मिली जीत

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महाराजास की टीम एक अलग ही लय में नज़र आई। जहां गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बीच नाबाद 159 रन की साझेदारी हुई। टीम ने केवल 12.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह टीम को 10 विकेट से जीत मिली।

चाहे मोहम्मद आमिर हो या शोएब अख्तर खासकर रॉबिन उथप्पा ने किसी को नहीं बक्शा। उन्होंने 225 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 88 रन बनाए। जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं गौतम वन भी उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने 36 गेंद पर 61* रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके शामिल थे। रोबिन ने चौका मार कर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने बल्ले से मचाया कहर, शोएब अख्तर फेल, इंडिया महाराजा को मिली 10 विकेट से शानदार जीत