वर्तमान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दौरान ही टीम इंडिया का एशिया कप के लिए चयन होना है। इस सीरीज के परफॉर्मेंस को देखते हुए चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम चुनेंगे इस बात में कोई दो राय नहीं है।
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के पहले एक खिलाड़ी एशिया कप में चुना जाने का बड़ा दावेदार था लेकिन विंडीज़ के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को एक भी मैच में मैदान पर नहीं उतारा है। T20 सीरीज में इस खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया गया है।
एशिया कप में जगह बनाने के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के दिग्गज युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अंतिम- 11 में नहीं शामिल किया है। दूसरी तरफ ईशान किशन को एशिया कप में चुने जाने के लिए और अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए था, हालांकि ऐसा टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ही कर सकते हैं।
मान लीजिए अगर ईशान किशन को सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलता है तो उनके लिए एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में जगह बनाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।
सूर्यकुमार यादव के ओपनिंग करने से ईशान की जगह खतरे में
ईशान किशन (Ishan Kishan) कई बार टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी का आगाज कर चुके हैं।आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। हालांकि विंडीज दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव से पारी की शुरुआत करा रहे हैं।
ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है। विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। ऐसे में ईशान किशन टीम में जगह मिलेगी या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
ईशान किशन का इंटरनेशनल कैरियर
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम के लिए अब तक 18 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं। दूसरी तरफ भारत के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29.33 की औसत के साथ 88 रन निकले हैं।
समझ से परे रोहित-द्रविड़ कै फैसला
एशिया कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया का चुनाव किया जाना है। ऐसे में मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में अब तक ईशान किशन को मौका नहीं दिया जाना कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का फैसला समझ से परे नजर आ रहा है।
दरअसल ईशान किशन एशिया कप में बतौर बल्लेबाज एक प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती तीन टी20 में अब तक मौका नहीं है। वह कहीं न कहीं क्रिकेट फैंस के मन में सवाल पैदा कर रहा है।