आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 80 रनों की और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड की टीम को 4 ओवर पहले ही जीत दिला दी है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। जिसके कारण एक ऐसा खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेल सका है।
ऐसे में आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया है।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता
इस स्पिनर गेंदबाज को नहीं मिला है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में यजुवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इसी के साथ यजुवेंद्र चहल का टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने का सपना भी अधूरा रह गया। जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अक्षर पटेल को एडिलेड के मैदान में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।
लय में नहीं नजर आ रहे हैं अक्षर पटेल फिर भी मिल रहे हैं मौके
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल अक्षर पटेल मौजूदा समय में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे जिस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद थी वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बावजूद इसके रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी। अक्षर पटेल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान चार मुकाबलों में मैदान पूरे जहां पर वह केवल 3 विकेट चटका सके।
यजुवेंद्र चहल ने टीम इंडिया को दिलाई है कई मुकाबलों में जीत
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में शामिल किए गए यजुवेंद्र चहल को कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने एक भी मुकाबले में मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया है। यजुवेंद्र चहल अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 69 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 85 विकेट भी झटके हैं।
वहीं कई दफा जब टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी तो उन्होंने अपने फिरकी गेंदबाजी के दम पर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका में उभरे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 5 कारण, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, आखिरी सबसे अहम