साल 2021 क्रिकेट की दुनिया के लिहाज से काफी कठिन रहा है। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के विभिन्न खेलों को परेशानी उठानी पड़ी है। इसी क्रम में क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेटरों को बायो बबल में रहते हुए क्रिकेट खेलने का आदी बनाया गया। मगर इस दौरान टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर भी रहे हैं। जिन्होंने साल 2021 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नई ऊंचाइयों को छुआ है।
चाहे फिर वह वेंकटेश अयर हो या फिर ऋतुराज गायकवाड इन जैसे कई क्रिकेटरों ने साल 2021 में अपना परचम लहराया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का आने वाले दिनों में भविष्य और उज्जवल हो सकता है।
दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, आर अश्विन और हर्षल पटेल जैसे क्रिकेटरों के लिए भी यह साल काफी अच्छा बीता। ऐसे में हम यहां पर टीम इंडिया के उन 10 क्रिकेटरों के बारे बताने जा रहे हैं जिनके लिए साल 2021 बेहतरीन गुजरा।
1- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2021 बहुत ही बेहतरीन रहा। रोहित शर्मा ने साल 2021 में टेस्ट टीम में जगह बनाने के साथ ही विदेशी सर जमी पर सलामी बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उनके हाथ इस दौरान कई बड़ी सफलताएं भी लगी।
बीसीसीआई ने उन्हें पहले टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया और उसके बाद विराट कोहली को हटाकर उन्हें वनडे क्रिकेट का भी कप्तान नियुक्त किया। इसके अलावा रोहित शर्मा को बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी उप कप्तान घोषित किया है।
2-ऋतुराज गायकवाड
भारत के युवा प्लेयर ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 में अपनी दमदार बैटिंग के दम पर भारतीय टीम के लिए दावेदारी पुख्ता की है। मगर उन्हें टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिले हैं। मगर आने वाले समय में ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है उन्होंने साल 2021 में आईपीएल टूर्नामेंट में भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बलबूते ऑरेंज कैप हासिल की। ऋतुराज साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में 635 रन बनाकर रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर रहे।
इतना ही नहीं उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक 4 सेंचुरी जड़ दी थी।
3-वेंकटेश अयर
केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी दिग्गजों को प्रभावित किया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया की t20 फॉर्मेट में भी जगह बनाई है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है और कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकता है। इतना ही नहीं अगर वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली t20 वर्ल्ड कप के लिए भी चयनकर्ता उन्हें टीम में चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ये रहे दुनिया के सबसे 5 आलसी क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
4-आर अश्विन
भारत का यह दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज भारत के लिए t20 फॉर्मेट में 4 साल बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी उन्हें चुना जा सकता है।
रविंद्र चंद्र अश्विन साल 2017 से भारत के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि आर अश्विन कभी भी सीमित और क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। मगर उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन परफारमेंस करते हुए t20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना कर अपने आलोचकों को शानदार जवाब दिया है।
इतना ही नहीं उन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट कैरियर के 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। और इसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरेनंबर पर पहुंच गए हैं।
5-हर्षल पटेल
अभी तक रायल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए आईपीएल टूर्नामेंट खेलने वाले हर्षल पटेल के लिए साल 2021 काफी बेहतरीन गुजरा। इतना ही नहीं वे साल 2021 में आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हर्षल पटेल से पहले यह कारनामा चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने किया था।
6-आवेश खान
साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल टूर्नामेंट खेलने वाले आवेश खान के लिए 20 साल 2021 काफी मायनों में खास रहा है। साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.37 की इकोनामी के साथ रन दिए हैं। आवेश खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती t20 सीरीज में टीम में मौका दिया गया था। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी। मगर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सिलेक्टर्स जल्द ही उन्हें दोबारा मौका देकर टीम में शामिल करेंगे।
7-श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए साल 2021 काफी अच्छा बीता।उन्होंने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने के मामले में भारत के वे 16 वें खिलाड़ी बने।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा श्रेयस के बारे में एक और चर्चा जोर पकड़ रही है कि साल 2022 के आईपीएल में श्रेयस अय्यर किसी भी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
8-ऋषभ पंत
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा करने के बाद ऋषभ पंत उनकी जगह नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। पंत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी घरेलू धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन को शायद ही कोई भूल पाए। ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मात दी थी।
9-शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत के इस तेज गेंदबाज ने साल 2021 में अपने बल्ले के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने में भी अहम भूमिका निभाई थी। शार्दुल ठाकुर विदेशों में टेस्ट मुकाबलों में भारत के लिए सबसे उपयुक्त हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
10-सूर्यकुमार यादव
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए भी साल 2021 काफी अच्छा बीता। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए गए।
उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में भी शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिल सकी थी। अभी हाल ही में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के दौरान शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए अपने इरादे जता दिए हैं। अगर इस बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है। तो उन्हें जल्द टीम इंडिया में नियमित बल्लेबाज के तौर पर जगह नहीं सकती है।