जानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार

इंडियन क्रिकेट टीम ने साल 2022 में काफी क्रिकेट खेली। इस दौरान उसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा। भारतीय टीम को साल 2022 में खेला गया आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि भारतीय टीम ने बांग्लादेश से दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज जीतकर साल का सुखद अंत किया है। भारतीय टीम अब अगले साल घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगा। भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी महीने की 3 तारीख से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत होगी।

टी20 में युवाओं को मिल सकता है मौका

टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मुकाबलों की श्रंखला भी खेली जानी है। श्रीलंका के विरुद्ध घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वायड का ऐलान आगामी 27 दिसंबर को हो सकता है। इस दौरान भारतीय चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने की छुट्टी तो आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा चुका है धमाल

t20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने की है चर्चा

आपको बताते चलें कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा टीम से बाहर चल रहे हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज तक पूरी तरह अंगूठे की चोट से नहीं उबर पाएंगे, ऐसे में उनकी जगह पर t20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है। आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या कुछ t20 सीरीज में भारत के कप्तान के तौर पर मैदान पर नजर आ चुके हैं।

टी20 से बाहर हो सकते हैं राहुल

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल की t20 फॉर्मेट से छुट्टी तय मानी जा रही है। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि एक तरफ राहुल को t20 टीम से बाहर किया जा सकता है तो वहीं विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम भी दिया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज से विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। चर्चा यह भी है कि अब t20 टीम में t20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही जगह मिलने की संभावना है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज तक वापसी कर पाएंगे यह तीन खिलाड़ी?

रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते टीम से बाहर हैं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। और उधर हरफनमौला रवींद्र जडेजा घुटने की चोट से परेशान हैं।

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था और उन्हें t20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था। उनके अलावा रविंद्र जडेजा वी t20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं थे।

लेकिन अगर खबरों की मानें तो अब यह तीनों खिलाड़ी लंका के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर उतर सकते हैं। रोहित, बुमराह और जडेजा तीन ऐसे खिलाड़ी है, जिनका भारतीय फैंस वापसी का बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। दरअसल इन तीनों के पास अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता मौजूद है।

ये भी पढ़ें :“हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार…”, पत्नी रिवाबा की जीत पर रविंद्र जडेजा की आयी प्रतिक्रिया