अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने अपनी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है क्योंकि कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं जबकि चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। वहीं, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह दी गई है।
एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को इस बात का अंदाजा होगा कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अन्य टीमें भी खिताब के लिए तगड़ी तैयारी करके मैदान में कदम रखेंगी।
ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन भी ऐसा ही कुछ चाहेगा उसकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए काफी मजबूत हो और ऐसे में उसके लिए 15 खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 11 का चुनाव करना मुश्किल होगा क्योंकि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ी किसी भी परिस्थितियों में टीम को मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं।
ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जिनकी बदौलत भारतीय टीम साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है।
Rohit के साथ विराट को मिल सकता है ओपनिंग का मौका
एशिया कप में रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ रेस्ट दिया गया था । उस मैच में रोहित की जगह विराट को ओपनिंग करने का मौका मिला था। ऐसे में पारी की शुरुआत करते हुए विराट कोहली ने 122 रनों की ताबड़तोड़ सकती है पारी खेली थी।
माना यह जा रहा है कि विराट की ताबड़तोड़ फॉर्म को देखते हुए उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत का जिम्मा दिया जा सकता है। वहीं, नंबर तीन पर बैटिंग के लिए टीम प्रबंधन सूर्य कुमार यादव को मैदान पर भेज सकता है।
मध्यक्रम में ये बल्लेबाज संभालेंगे मोर्चा
नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिलने के बाद नंबर चार पर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को आजमाया जा सकता है। जबकि KL Rahul को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। वहीं नंबर थे फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक एकदम उपयुक्त रहेंगे।
लोअर ऑर्डर में इनके कंधों पर होगी जिम्मेदारी
रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल को उतार सकता है। नंबर आठ पर हर्षल पटेल उपयुक्त दावेदार होंगे। जबकि नंबर 9 पर भुवनेश्वर कुमार बैटिंग के लिए आएंगे। वहीं, आखिरी के दो स्थान जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल के लिए रहेंगे।
इन खिलाड़ियों को रखा गया है स्टैंडबाई
T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम चुनने के अलावा बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाई के तौर पर टीम में रखा है। मान लीजिए कि किसी कारण अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल या अस्वस्थ होता है तो उनके स्थान पर इन खिलाड़ियों में से खिलाड़ी चुने जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाई प्लेयरों की लिस्ट – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।