टीम इंडिया 2020 वर्ल्ड कप में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले के बाद आखिरकार 3 नवंबर यानी कि बुधवार को खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को पराजित करके टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है। टॉस हारकर पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर शानदार 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 74 रन की पारी खेली। वे 47 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेलकर करीम जन्नत की गेंद पर आउट हुए। उनके साथी ओपनर केएल राहुल ने भी शानदार पचासा जड़ा। केएल राहुल ने 69 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। राहुल की इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल हैं। केएल राहुल गुलबादीन का शिकार बने।
हार्दिक पांड्या-ऋषभ पंत ने उधेड़ी अफगानों की बखिया
टीम इंडिया के 2 विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए पंत और हार्दिक पांड्या ने भी क्रीज पर आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार 27 रन बनाएं। सिर्फ 13 गेंदें खेलते हुए एक चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान 13 गेंदों में चार चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी मारे।
सिर्फ 144 रन ही बना पाई अफगानिस्तान की टीम
भारत द्वारा दिए गए 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान टीम का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा। अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मोहम्मद शहजाद बिना खाता खोले ही मोहम्मद शमी की गेंद पर आर अश्विन को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए।
उनके साथी ओपनर हजरतुल्लाह जजई भी तीसरा और लेकर आए बुमराह की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे। हजरत उल्लाह के आउट होते ही अफगानिस्तान का स्कोर 13 रन पर 2 विकेट हो गया। जजई ने आउट होने से पहले 15 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद अफगानिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके वही अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रनों की पारी खेली।
करीम जन्नत का प्रयास नाकाफी
अफगानिस्तान की तरफ से करीम जन्नत ही ताबड़तोड़ पारी खेल पाए उन्होंने अपनी 42 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 22 गेंदे ही खेली और शानदार 2 छक्कों के अलावा 3 चौके भी मारे। मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। अफगानिस्तान की टीम ने संघर्ष करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 144 रन ही बनाए इस दौरान उसके साथ विकेट भी गिरे।
भारत की इस बड़ी जीत को नहीं पचा पाए पाकिस्तान के फैंस कर रहे हैं ऐसी हरकत
When you’re ready to lose the match but not your IPL contract – #Fixed#INDvsAFG #T20WorldCup
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) November 3, 2021
Afghanistan team after the match : #INDvsAFG pic.twitter.com/o6wdFqKOfo
— Sam Khan ⚡ (@iamsamkhan_) November 3, 2021
एक तरफ जहां टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पाकिस्तानी फैंस बौखला गए हैं। पाकिस्तानी फैंस ने मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान बनाम इंडिया के इस मैच को फिक्स्ड बताकर ट्विटर पर फिक्स्ड ट्रेड कराने में जुट गए हैं, हालांकि पहली बार नहीं खाना इसके पहले भी पाकिस्तान के ऐसी हरकतें कर चुकें हैं।
AFG Fans AFG Cricket Board pic.twitter.com/KCsfYNYzcG
— J O K E R ❤️ (@Jooookeeeerrrr) November 3, 2021
A Fixed match being premiered on TV.
Such a shame. @ICC#INDvsAFG pic.twitter.com/tFsUsP5VxD— Dilshad Ahmad ✪ (@MemesByDilshad) November 3, 2021
100% out of 200% fixed match
Just look at the way Afghanistan bowl at the same line in which they are hitting sixes and fours #fixed#AFGvsIndia
Just compare bowling line of today and previous matches pic.twitter.com/qH1joMVpGJ— Muhammad Haseeb (@MiND_GamR) November 3, 2021
یہ تصویر بالکل فٹ بیٹھتی ہے آج کے فکسڈ میچ پر
پکچر کریڈٹ : @Noxious_Numaira #fixedmatch pic.twitter.com/KvkpKys2IJ
— Ambreen PTI (@AmbreenPTI1) November 3, 2021
#INDvsAFG
100% fixed game pic.twitter.com/D9SXSNr88B— (@AHF9211) November 3, 2021
पाकिस्तानी पत्रकार ने पार कर दी अपनी हद
सिर्फ पाकिस्तान के कुछ फैंस ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी भी अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत को नहीं पचा पा रहे हैं। वजाहत काजमी भारत और अफगानिस्तान के बीचे खेले गए मैच को फिक्स बता दिया।
उन्होंने ट्वीट किया कि मैच फिक्स करने से पहले अपनी एक्टिंग को सही कर लेते, हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि उन्हें फिर बोलने लायक नहीं छोड़ा।