टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के दूसरे वनडे में टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों विशाखापट्टनम में 10 विकेट से कड़ी हार झेलनी पड़ी है। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिसके चलते टीम को मुकाबला करना पड़ा।
टीम की हार के बाद रोहित शर्मा ने लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा है कि उन्हें अभी भी आजमाया जाएगा। साथ ही रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी है कि उन्हें टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके भी देती रहेगी।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनके बल्ले से दोनों मुकाबलों में एक भी रन नहीं निकला है। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों मैचों में उन्हें ऑस्ट्रेलिया फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने शून्य पर आउट करके पवेलियन भेजा था।
सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन इतना तो तय है कि चोट के कारण वनडे टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह पर सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा मौके देते रहेंगे।
सूर्यकुमार यादव को इस वजह से मिलेंगे मौके
ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरा वनडे मुकाबला 10 विकेट से गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,”हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है उसकी जगह खाली है। तो हम सूर्या को ही उतारेंगे। उसने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिस में क्षमता है उसे मौके मिलेंगे।
रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’ उसे भी इस बारे में पता है कि ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन हर हाल में करना होगा। मैं कह चुका हूं कि क्षमता 1 खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें हरपुर मौके नहीं दिए गए।’
‘पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गया लेकिन…’
आपको बताते चलें कि भारत का कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बात करते हुए कहा,’पिछले दो मुकाबलों में हुआ जल्दी आउट हो गया। लेकिन उसे साथ 8 या 10 मुकाबले लगातार देने होंगे। जिससे वह अधिक सहज हो सके।
अभी उसे किसी के चोटिल होने उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है। टीम प्रबंधन का काम खिलाड़ियों को मौका देना है और जब लगेगा वह सहज नहीं है या रन अब नहीं बन रहे हैं तब इसके बारे में सोचेंगे। अभी हम उस रास्ते पर नहीं है।’
ये भी पढ़ें :121 विकेट लेने वाले धुरंधर को नहीं मिल रहा मौका, पहले हार्दिक पांड्या, अब रोहित शर्मा ने किया नजरअंदाज