भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुक’सान पर 163 रन बनाए।
हालांकि मैच के दौरान उस समय एक बड़ा हा’द’सा हो गया, जब भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चो’टिल हो गए। रोहित शर्मा इस मैच में विराट कोहली की जगह कप्तानी की बागडोर संभाले हुए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा का चो’टिल होना भारतीय टीम के लिए एक बु’री खबर हो सकती है। मैच के दौरान जब रोहित शर्मा भारतीय पारी के 17वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनकी पिंड’ली में चो’ट लग गई।
रोहित शर्मा ने सोढ़ी की गेंद पर जैसे ही छ’क्का लगाया। उनकी पिं’डली की मांसपे’शी अचा’नक से खिंच गई। इसकी वजह से मैदान पर फिजियो नितिन पटेल को बुलाना पड़ा। इस दौरान रोहित शर्मा लगाड़’कर चलते हुए नजर आए और द’र्द से क’राह भी रहे थे। चो’टिल होने की वजह से रोहित शर्मा 60 रन के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट होना पड़ा। भले ही रोहित शर्मा बे ओवल मैदान में खेले गए मैच के दौरान रिटा’यर्ड ह’र्ट हो गए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। दरअसल रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 43वें बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके अलावा बतौर भारतीय खिलाड़ी 8वें खिलाड़ी बन चुके हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं।
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुग्गेलैन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरिल मिशेल।