अफगानिस्तान के खिलाफ धवन, बुमराह सहित इन पांच खिलाड़ियों को रोहित रख सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारतीय टीम और अफगानिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2018 के सुपर-4 का एक मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

बता दें, कि यह मैच के ज्यादा मायने नहीं हैं, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही एशिया कप 2018 के फाइनल में पहुँच चुकी हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2018 से बाहर हो चुकी हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती हैं और उनकी जगह बैंच में बैठे अपने खिलाड़ियों को ट्राई कर सकती हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अपने प्रमुख खिलाड़ियों को 28 सितंबर को होने वाले फाइनल से पहले तरोताजा रहने के लिए आराम देना चाहेंगे, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन से शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युज्वेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक को बाहर रख सकते हैं.

इन पांचों खिलाड़ियों की जगह केएल राहुल, मनीष पांडे, खलील अहमद, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को मौका मिल  सकता हैं. अबतक एशिया कप में इन पांचों खिलाड़ियों में से सिर्फ खलील अहमद को ही मौका मिला हैं.