IND vs WI: रोहित शर्मा और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 176 पर सिमट गई।

रोहित और ईशान की आक्रामक बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 177 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा 117.5 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन 24 गेंद पर 15 रन बना चुके हैं।

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर की बल्लेबाजी करके 70 रन बना चुकी है। टीम इंडिया के बल्लेबाज जिस तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे यह लग रहा है जल्द ही टीम इंडिया मिले 177 रन के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

महज 176 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज टीम

टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। जेसन होल्डर ने 71 गेंद का सामना करके 4 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज फैबियन एलनने 43 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान फैबियन एलन ने 2 छक्के जड़े।

वेस्टइंडीज की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। वे कप्तान कीरोन पोलार्ड रहे, जो बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं ड्वेन ब्रावो 34 गेदं पर 18 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 176 पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम की तरफ से जिस गेंदबाज ने सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वे युजवेंद्र चहल रहे। चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट झटके। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किए।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 176 पर ऑलआउट, युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट