रोहित शर्मा के अलावा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल

बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है। हाल ही में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। वही भारतीय टीम को दूसरा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में लगा है।

गौरतलब है कि 32 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम इंडिया में उमरान मलिक को मौका दिया गया था। वही हाल ही में खबर आ रही है कि मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

शमी को लेकर रिपोर्ट अच्छी नहीं

रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी के कंधे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है ऐसे में मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मोहम्मद शमी रिहैब और रिकवरी के लिए इस समय बेंगलुरु स्थित एनसीए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है। मोहम्मद शमी को लेकर एनसीएसए जो रिपोर्ट्स आ रही है वह ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: सुनील गावस्कर ने बताया असली कारण, आखिर क्यों टीम इंडिया को मिली दूसरे वनडे में हार?

मोहम्मद शमी ने की थी अपनी फोटो शेयर 

मोहम्मद शमी ने से जुड़ी कुछ फोटो भी सामने आई थी जिसमें मोहम्मद शमी अपना इलाज करवाते हुए दिख रहे हैं बता दें कि यह फोटो खुद गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई। जिसमें मोहम्मद शमी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कोई भी चोट सामान्य तौर पर आपको अप्रिशिएट करना सिखाती है।

मुझे क्रिकेट करियर में कई बार चोट मिली है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने आखरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20 वर्ल्ड कप खेला था  जिसके बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे तथा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें

भारतीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,  शुभमन गिल, ,  रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत,  रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, , केएस भरत.

बांग्लादेश टीम स्क्वाड

महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन,  नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराजतस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, अनामुल हक बिजॉय ,  जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा, ताइजुल ताइजुल इस्लाम.

यह भी पढ़ें : “क्रिप्टो से भी तेज गिर रहा है भारतीय टीम…” सीरीज हार के बाद वीरेंद्र सहवाग की आयी बड़ी प्रतिक्रिया