टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली दस विकेट की करारी हार के बाद रोहित शर्मा बेहद टूटे हुए है। जहां मैच के बाद उन्हें टीम डगआउट में आंसू बहाते देखा जा सकता था।
अब बताया जा रहा है कि वह ड्रेसिंग रूम में भी पूरी तरह से टूटे हुए थे। वहां भी वह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पा रहे थे। ड्रेसिंग रूम में हार के बाद पहले कोच राहुल द्रविड़ द्वारा टीम से बातचीत की गई उसकी बाद रोहित ने टीम मेट्स को संबोधित किया।
ड्रेसिंग रूम में भी खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए कप्तान रोहित शर्मा
Rohit Sharma was at a loss for words in the dressing room and he was unable to speak and he just said thanked to everyone. Some team members said they had never seen Rohit Sharma so down even after many defeats earlier. (According to Indian Express)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 11, 2022
राहुल द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों से कहा कि हाल में टीम ने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला और काफी मेहनत की। इस बात पर सबको गर्व होना चाहिए। इसके विपरित रोहित शर्मा ज्यादा कुछ नहीं बोल पाए उन्होंने सभी का धन्यवाद कहा साथ ही कहा कि पिछले तीन हफ्तों में टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला।
ये भी पढ़ें- समझ से परे रहा द्रविड़-रोहित के ये तीन फैसले, टीम इंडिया का टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना
वह ड्रेसिंग रूम में भी बेहद भावुक नज़र आए। टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों का मानना था कि आज तक कभी उन्होंने रोहित शर्मा को इतना दुखी नहीं देखा। टीम ने कई बार पूर्व में भी मैच हारे है पर रोहित इस प्रकार से कभी नहीं टूटे।
रोहित शर्मा का हो सकता है आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, युवा खिलाड़ियों को अब मिल सकता है मौका
अपना ग्रुप टॉप करने के बाद भारत की टीम को इंग्लैंड से सेमीफाइनल में एक करारी शिकस्त मिली। जहां टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए।
ये भी मुमकिन है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ये रोहित शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप हो। 2024 के टी20I वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर इन्वेस्ट करना चाहेगी। ऐसे में रोहित शर्मा का टी20I टीम से जुड़े रहना काफी मुश्किल हैं।
ये भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद ले लेना चाहिए T20 क्रिकेट से संन्यास; आखिरी नाम सबसे अहम