IND vs AUS : रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाया कहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिया तूफानी शतक, 2 छक्के भी उड़ाए

IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक लगा दिया है।

रोहित शर्मा खबर लिखे जाने तक 101 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस दौरान अब तक उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकल चुके हैं। भारतीय टीम अब तक 63 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 178 /5 रन स्कोर बोर्ड पर लगा चुकी है।

पहले दिन भारत ने 77 रन पर खोया था एक विकेट

भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने के बाद बचे हुए समय में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 77 रन लगा लिए थे।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पहले दिन 69 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद थे। जबकि नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन को पहले दिन के खेल की समाप्ति पर खाता खोलने का इंतजार था। पहले दिन भारत ने एकमात्र विकेट के तौर पर केएल राहुल का विकेट खोया। केएल राहुल ने आउट होने से पहले 20 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : अगर रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला तो तीसरे दिन ही टीम इंडिया जीत सकती है पहला टेस्ट मुकाबला

पहले दिन 177 रनों पर लुढ़क गई थी ऑस्ट्रेलिया

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 63.5 ओवर में177 रन बनाकर लुढ़क गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 रन लबुशेन ने बनाए। जबकि भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा पांच विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाए। जिसके चलते पूरी टीम 200 रन भी नहीं बना सकी।

रोहित शर्मा के बल्ले से निकला 9 वां टेस्ट शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर मुकाबले में शतक लगाने से पहले 46 टेस्ट मुकाबले खेलकर 78 पारियों में 47.54 की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाये थे। ऐसे में अब उनके बल्ले से नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में 9 वां शतक निकला है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट कैरियर में 241 मुकाबले खेलकर 234 पारियों में कुल 30 शतक जड़े हैं। जबकि t20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम पर 148 मुकाबलों में चार शतक दर्ज हैं।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले दिन पांच विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। फॉक्स क्रिकेट एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि रविंद्र जडेजा ने गेंद से छेड़छाड़ की है।

जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा अपनी उंगलियों पर आराम पाने के लिए मरहम लगाते दिख रहे हैं। लेकिन पहले दिन के खराब प्रदर्शन से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया तरह-तरह के आरोप जड़े जा के ऊपर लगा रही है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा फ्लाॅप, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 151/3