‘अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो मत खेलो आईपीएल’, हिटमैन रोहित शर्मा के कोच ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने टीम इंडिया की बहुत आलोचना की है और यह आलोचना वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर आराम लेने के लिए की गई है|

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश का कहना है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से रेस्ट लेने की जरूरत है|

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के चलते टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम से सेमीफाइनल में हार गई थी जिसके बाद लोग टीम इंडिया की लगातार आलोचना कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि इनकी रोटेशन पॉलिसी बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

इसीलिए दिनेश लाड ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो इन्हे आईपीएल से मुँह फेर लेना चाहिए और यह बात सच है कि पिछले 7 महीने से भारत की टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है|

ये भी पढ़ें- भारत vs न्यूजीलैंड के पहले वनडे में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, उमरान मलिक ने किया कमाल तो श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा के कोच दिनेश ने खूब खरी-खोटी सुनाई

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश ने कहा कि, “टीम इंडिया पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रही है और अगर उन्हें विश्वकप जीतना है तो एक स्थापित टीम के रूप में आना होगा| पिछले कई मैचों में देखा गया है कि टीम में कभी भी किसी भी खिलाड़ी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतार दिया जाता है जिससे टीम की अस्थिरता का पता चलता है|”

साथ में दिनेश लाड ने वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए कहा कि, “दुनिया में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह का खेल खेल रहा है इसलिए टीम इंडिया वर्कलोड की बात तो कर ही नहीं सकती हैं और अगर वर्कलोड है तो आपको आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए।

साथ ही T20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए क्योकि इंटरनेशनल मैच से हमें बहुत कुछ मिल सकता है| यह सबको पता है कोई भी मुफ्त में क्रिकेट नहीं खेलता है और ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए किसी भी प्रकार का समझौता करना सही नहीं है|”

ये भी पढ़ें : धोनी की टीम ने निकाला तो चौके-छक्के की बारिश करके बना डाले 277 रन, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे