IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की ये गलती बनी टीम इंडिया के शर्मनाक हार की वजह, ऑस्ट्रेलिया से गंवाया दूसरा वनडे

IND vs AUS: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर लिया है।

बात अगर दूसरे वनडे की करें तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला और पूरी टीम महज 26 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों पर आउट हो गए। वहीं इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कंगारूओं ने भारत को किया चारों खाने चित्त, वनडे इतिहास में टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार

रोहित शर्मा का ये फैसला बना टीम की हार का कारण

भारत की इस हार का कारण बना कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अटैकिंग अप्रोच रखने का फैसला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिकते हुए खेलता नज़र ही नहीं आया। बस विराट कोहली ने पिच में कुछ समय बिताया, हालांकि वो भी महज 31 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा न तो शुरूआती बल्लेबाज और न ही मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिका।

भारतीय टीम के पास दिग्गज बल्लेबाजों की पूरी फौज थी, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काम में नहीं आयी। न तो रोहित शर्मा और न ही पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले केएल राहुल। आज के मुकाबले में रोहित शर्मा 13 रन और केएल राहुल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का खाता तक नहीं खुला। अगर सभी भारतीय खिलाड़ी तेज खेलने के बदले ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलते तो शायद टीम को इस शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ता।

टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सरजमीं पर  हए वनडे मैचों के इतिहास पर नजर डाला तो यह भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर है। वहीं इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए खेले गए सभी एकदिवसीय मुकाबले में यह भारतीय टीम का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 50 रन के भीतर आधी टीम आउट, रोहित, सूर्या, राहुल सब फेल