IND vs WI : पहले वनडे में मिली जीत के बाद जानिए क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

यूं तो भारत ने वेस्टइंडीज के साथ अपना पहला एकदिवसीय मैच जीत लिया है पर कप्तान Rohit Sharma का कहना है कि अभी भी कुछ जगह ऐसी है जहां टीम को सुधार करने की जरूरत है।

कल भारतीय गेंदबाजों ने 176 रन पर पूरी वेस्टइंडीज लाइन अप को आल आउट कर दिया था। उसके बाद भारत ने 22 ओवर और 6 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर लिया था।

ज्यादा विकेट से जीतना चाहिए था मैच

images 37

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि वैसे तो कुछ भी परफेक्ट नहीं होता। खिलाड़ी हमेशा बेहतर करना चाहते है। उनका कहना था कि इस मैच में सभी ने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया। पर टीम और बेहतर कर सकती थीं। रोहित ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी और बेहतर हो सकती थी। टीम को ज्यादा विकेट से मैच जीतना चाहिए था।

टेलएंडर्स को नहीं बनाने देने चाहिए थे इतने रन

images 42 4

साथ ही Rohit Sharma ने कहा कि वेस्टइंडीज के 7 विकेट गिर जाने के बावजूद उनके टेलएंडर्स ने काफी रन जोड़ लिए। टीम को विपक्षी टीम के ऊपर और दबाव बनाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा टीम को और बेहतर करने की जरूरत है। हर खिलाड़ी को अपने आप को चैलेंज और अच्छा करने की भी आवश्यकता है।

2022 में भारत की पहली जीत

images 41 4

अपने बल्लेबाजी के लिए Rohit Sharma में कहा “मैंने दो महीने बाद टीम में वापसी की है। इस दौरान मैंने काफी नेट प्रैक्टिस की। मुझे खुद पर विश्वास था।” साथ ही कहा कि टॉस काफी अहम होता है पर हम कोशिश करेंगे कि हम हमेशा उसपर ही निर्भर न करे।

एक पूर्णकालिक कप्तान के रूप में Rohit Sharma के लिए ये पहली जीत थी। साथ ही 2022 में भी टीम की यह पहली जीत थी। साउथ अफ्रीका में 2022 में भारत एक टेस्ट और 3 वन डे हार चुका था। टीम ने काफी बड़े मार्जिन से विपक्षी टीम को हराया। कप्तान Rohit Sharma उम्मीद कर रहें होंगे कि भारत आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे।

ये भी पढ़ें- क्या ढूंढ लिया गया विराट कोहली का विकल्प? MSK प्रसाद ने बताया इस खिलाड़ी को तीसरे नंबर का दावेदार