वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
ने पारी की शुरुआत न कर के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस मैच में युवा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की थी जबकि नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
और नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद आए थे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले के पीछे का कारण स्पष्ट किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही T20 सीरीज के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
दोबारा मध्यक्रम में बैटिंग के करने के सवाल के जवाब में जानिए क्या कहा है Rohit Sharma ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे किसी पत्रकार ने पूछा कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध आखिरी टी-20 मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए थे। क्या वे भविष्य में भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
इसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “फिलहाल नहीं। यह केवल उस मैच के लिए था। उन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ऐसा किया गया। वे अपनी राज्य की टीमों के लिए उस पोजिशन पर खेलते हैं। हम विश्व कप के बारे में नहीं सोच सकते क्योंकि यह अभी बहुत दूर है। वर्तमान में हमें जो चाहिए, उसके आधार पर हम चीजें करते हैं।’
तीनों फॉर्मेट के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बने कप्तान
विराट कोहली के T20 फॉर्मेट से इस्तीफा देने के बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 का कप्तान बनाया था इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट को हटाकर रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट की भी कप्तानी सौंप दी थी और इसके बाद टेस्ट सीरीज खत्म होने पर विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी।
अब कुछ दिनों पहले ही बोर्ड ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी सौंपने का फैसला किया। ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 मैचों के बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया ने रोहित को टेस्ट फॉरमैट का नया कप्तान चुना है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया कर चुकी है विंडीज का क्लीन स्वीप
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20 सीरीज में टीम इंडिया ने विंडीज को 3-0 से कड़ी शिकस्त देकर क्लीनस्वीप किया था। इससे पहले भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। अब ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को खेला जाना है। इसके बाद T20 सीरीज के अगले दोनों मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। T20 सीरीज समाप्त होने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी खास बात यह है कि टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला डे नाइट होगा।