IND vs AUS : जिस खिलाड़ी पर थी रन बनाने की जिम्मेदारी, PAK से मुकाबले के पहले वार्म अप मैच में हुआ फ्लाॅप

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में क्वालीफायर राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दूसरी तरफ सुपर 12 चरण में पहुंच चुकी टीमों के बीच वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं।

एक वार्म अप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए थे।

कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं दिखा सके कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मुकाबले से पहले Rohit Sharma से फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन Rohit Sharma इस मैच में 14 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस छोटी सी पारी के दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला। उन्हें एगर ने मैक्स वेल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, कोहली-हार्दिक ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत

पिछली 10 पारियों में सिर्फ इतने रन ही बना पाए हैं रोहित

भारत के कप्तान Rohit Sharma शीर्षक्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला भी खेलना है ऐसे में इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना होगा। क्योंकि पाकिस्तान की टीम एशिया कप के एक मुकाबले में भारत को हरा चुकी है।

ऐसे में अगर भारतीय टीम को बदला लेना है तो Rohit Sharma का बल्ला चलना जरूरी होगा। रोहित शर्मा ने पिछली 10 पारियों में 143 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए।

टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 57 रनों की पारी केएल राहुल (KL Rahul) ने खेली। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने 20 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 19 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल