Rohit Sharma ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम को 5 खिताब जिताए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान कई मैच विनर प्लेयर भी तैयार किये है। आज हम आपको टीम इंडिया के उन 3 मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका श्रेय हिटमैन Rohit Sharma को जाता है।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में सबसे घातक गेंदबाज माने जाते हैं। बुमराह को उनके सटीक यॉर्कर और डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बुमराह के आगे बल्लेबाजी करते हुए असहज नज़र आते हैं।
बुमराह को जॉन राइट ने खोजा था जो उस समय मुम्बई इंडियंस के एडमिनिस्ट्रेटर थे। बुमराह को घरेलू क्रिकेट खेलते देख राइट ने उनकी काबिलियत को पहचाना और उनको मुम्बई इंडियंस के खेमे में ले आये।
2013 में बुमराह ने आईपीएल में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन के बदौलत 2016 में उनको टीम इंडिया में एंट्री मिली। आईपीएल में रोहित द्वारा बार बार मौका दिए जाने और भरोसा जताने से ही बुमराह का खेल निखर था।
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे में रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान
हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने 2015 में मुम्बई इंडियन के लिए अपना डेब्यू किया था। जिसके तुरंत बाद ही 2016 में उन्हें भारत टीम में एंट्री मिली। हार्दिक को एक आल राउंडर बनाने का श्रेय पूरी तरह से रोहित को जाता हैं।
Rohit Sharma ने हमेशा हार्दिक को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के पर्याप्त मौके दे कर उनके गेम को संवारा, जिसके चलते 2019 में इंजरी से पहले विश्व के सबसे अच्छे आल राउंडर में से एक माने जाते थे। हालांकि मौजूदा समय में खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से दूर हैं।
क्रुणाल पंड्या
पंड्या भाइयों की जोड़ी ने एक समय पर विश्व क्रिकेट में काफी धूम मचाई थी। क्रुणाल भी मुम्बई इंडियंस और रोहित शर्मा की देन है। अपने भाई की तरह क्रुणाल भी एक आल राउंडर है जो स्पिन गेंद डालते हैं।
क्रुणाल ने अभी तक कुल 84 आईपीएल मैच खेले है जिसमे 51 विकेट और 1143 रन बनाए। इसके साथ ही क्रुणाल ने 19 टी 20 मैच में 124 रन बनाए है और 15 विकेट लिए है। उनको एक प्लेयर की तरह Rohit Sharma ने ही निखारा है।