“हम घबराए हुए थे..” इंग्लैंड से हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे रोहित शर्मा, बताया कहा हुई चूक

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है और एक बार फिर 15 सालों का इंतजार और लंबा हो गया हैं। वहीं दूसरी तरफ अब इंग्लैंड 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।

सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि,”इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों को जीत का पूरा क्रेडिट सलामी बल्लेबाजों को जाता है।”

टीम इंडिया को मिली हार पर जानिए क्या बोले कप्तान रोहित

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, ”जिस तरह से रिजल्ट आया उससे काफी निराश हूं। हमने उस स्कोर को बनाने के लिए अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं रहे और अच्छा खेल नहीं दिखा सके। नॉकआउट मैचों में दबाव को झेलना काफी जरूरी होता है।

इन सभी खिलाड़ियों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं। यह सब कूल रहने के बारे में है। हम शुरुआत में थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा जिन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।'”

गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया

अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी का कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। इस बार सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय टीम के आईसीसी की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जगी थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत का ये सपना भी चकनाचूर कर दिया।