रोहित शर्मा की स्क्वाड में है युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए पहुंची है। ऐसे में बात करें अगर रोहित शर्मा की स्क्वाड की बारे में तो टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो टीम इंडिया के 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म कर सकता है।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी लेकिन तब से लेकर आज तक भारतीय टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है।

रोहित के लिए युवी का किरदार निभा सकता है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में रोहित की अगुवाई 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल कर अपने सफर की शुरूआत करेगी। भारतीय टीम को पहला T20 वर्ल्ड कप युवराज सिंह ने दिलाया था। ऐसे में अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के कंधों पर आ गई है।

सूर्यकुमार यादव वर्तमान में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट के दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज हैं। इंडिया के एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में 33 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी जड़ा था।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

पिछले 15 साल से खिताब के लिए तरस रही है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप यानी कि 2021 में भी बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे और अब भी उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है।

ऐसे में संभव है कि इस बार सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम को रोहित की अगुवाई में खिताब दिलाने में अपना भरपूर योगदान दें। सूर्यकुमार यादव के अंदर मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की बेशकीमती क्षमता मौजूद है। दुनिया के किसी भी गेंदबाज का तत्परता के साथ सामना करने का हुनर रखते हैं।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड इस प्रकार है :-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय प्लेयर :- रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल