1100 दिन बाद रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, सनथ जयसूर्या का रिकाॅर्ड तोड़ वनडे में मचाया तहलका

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मैच आज यानी कि 24 जनवरी को इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की।

कप्तान रोहित शर्मा ने 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक लगाया है। रोहित के बल्ले से 83 गेंदों में 100 रन बनी है। 101 रनों की पारी तक रोहित शर्मा ने 9 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

ग्यारह सौ दिनों बाद वनडे में शतक जड़ने में कामयाब हुए रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ग्यारह सौ दिनों के बाद अपना वनडे शतक लगाने में कामयाबी पाई है। आज के मुकाबले में शतक लगाने से पहले उन्होंने तकरीबन साढे 3 साल पहले शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 241 वनडे मुकाबले खेलकर 9782 रन बनाए हैं।

वनडे में रोहित के नाम 30 सेंचुरी और 48 half-century दर्ज हैं। रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

भारत को दी ठोस शुरुआत

कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार शतक लगाया है। उनके धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम शुरुआत के 10 ओवर में 82 रन बनाने में सफल रही। युवा शुभ्मन गिल ने 33 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे करने के लिए 41 गेंदें खेली। यहां से उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुए 83 गेंदों में सेंचुरी बना डाली। रोहित ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में अपनी सेंचुरी बनाई थी।

तोड़ा सनथ जयसूर्या का बड़ा रिकाॅर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 4 छक्का लगाने में सफल रहे। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

दरअसल वनडे में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में 271 छक्के जड़े, जबकि जयसूर्या ने वनडे करियर में कुल 270 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें :“डबल सेंचुरी लगाने के बाद क्यों 3 मैच नहीं खेला”, रोहित शर्मा के पूछे सवाल पर ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

इस मामले में दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने इंदौर में शतकीय पारी खेलकर एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सर्वश्रेष्ठ युवराज के साथ 5000 से अधिक रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ी बन गए। ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे धकेल दिया है।

आपको बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा ने एक ओपनर खिलाड़ी के तौर पर वनडे क्रिकेट में 55.9 की बेस्ट एवरेज के साथ 5000 से अधिक रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम आता है।

जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वनडे में 49.9 के औसत के साथ रन बनाए हैं। नंबर 3 पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काबिज हैं। जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करते 48.3 की औसत के साथ 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले CSK का सलामी बल्लेबाज IPL छोड़ लौटा स्वदेश, जानिए वजह