IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में Rohit Sharma खेलेंगे या नहीं? चोट पर आया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने एडिलेड में उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले के लिए अभी से की तैयारियों में जुट गई है,

लेकिन इन तैयारियों के दौरान भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण नेट छोड़ कर बाहर चले गए हैं। फिलहाल Rohit Sharma की चोट कितनी गंभीर है इस बारे में आगे बात करते हैं।

चोट लगने के बाद नेट छोड़ कर बाहर चले गए रोहित

आपको बताते चलें कि इस दौरान रोहित शर्मा नेट में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे तो उसी दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हरि की एक गेंद उनके दाएं हाथ में जाकर लगी। जिससे रोहित शर्मा थोड़ी देर के लिए असहज होते देखे गए उन्हें थोड़ा सा दर्द भी हुआ। जिसके बाद थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट उनके पास पहुंचे। मगर रोहित शर्मा  से ग्लव्स निकाल दिए थे। इसके बाद वे नेट्स से बाहर चले गए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया, मोहम्मद शमी के बदले अर्शदीप को क्यों थमाई आखिरी ओवर में गेंद?

फीजियो ने की मालिश

भारत के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ वी नेट प्रैक्टिस के दौरान वहीं पर थे। थोड़ी ही देर में फीजियो और डॉक्टर रोहित शर्मा के पास पहुंचे। Rohit के पास पहुंचने पर उन्होंने रोहित की चोट के बारे में जानकारी जुटा ई।

फीजियो ने रोहित शर्मा की चोट की मालिश की और कुछ समय तक रोहित शर्मा ड्रिंक बॉक्स पर बैठे नजर आए। हालांकि थोड़ी देर बाद कप्तान रोहित शर्मा द्रविड़ के साथ बातचीत करते देखे गए और दोबारा नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे। ऐसे में उन्होंने पहले कुछ गेंदे बिना स्टिक के अकेली मगर बाद में उन्होंने स्टिक से थ्रू डाउन करने के लिए दोबारा कहा।

बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं रोहित शर्मा

चोट लगने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर नेट में दिखाई दिए और पहले तो थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हरि ने बगैर स्टिक के गेंदबाजी की।

लेकिन जब रोहित ने कुछ गेंदें खेली तो Rohit Sharma ने कहा कि अब स्टिक से गेंदे डालो। रोहित शर्मा ने स्टिक से 3 गेंदे अच्छी सी खेली ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा के लिए तालियां बजाई। दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए काफी पॉजिटिव खबर ये है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता