कोहली की कप्तानी में खेला पहला मुकाबला, IPL में भी मचा चुका धमाल, अब रोहित शर्मा नहीं दे रहे भाव

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐलान हो चुका है। इससे पहले टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर दो अहम टीमों के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे। लेकिन एक ऐसा तेज गेंदबाज टीम चुनते समय कप्तान रोहित शर्मा की निगाह में नहीं आया है जो जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) से भी घातक गेंदबाजी करता है। लेकिन उसे टीम में नहीं चुना गया है।

आईपीएल से निकलकर भारतीय टीम का सफर तय करने वाले टी नटराजन (T Natarajan) को काफी समय से टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा लगातार नजरअंदाज भी किया जा रहा है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल चुके नटराजन आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे।

विराट की कप्तानी में खेला था पहला मुकाबला

t natrajan 4

नटराजन ने अपने इंटरनेशनल कैरियर का पहला मुकाबला विराट कोहली की अगुवाई में खेला था। लेकिन वर्तमान समय में वह 1 साल से भी अधिक समय से टीम से बाहर चल रहे। आई पी एल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वे विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज को अपनी सटीक यार्कर से पस्त करने का माद्दा रखते हैं।

आईपीएल 2022 में चटकाए थे 18 विकेट

natrajan2

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नटराजन ने 11 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए थे। इसके बावजूद भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला।

अब तक का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

टी नटराजन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। अब तक नटराजन ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में 3 विकेट, वनडे में 3 और टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था।