रोहित शर्मा का प्रदर्शन टी20I वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बहुत खराब रहा। जहां वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। वही उन्होंने जितने भी रन बनाए वह बहुत हल्की गति से बनाए। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
ये हो सकता है रोहित शर्मा का आखिरी टी20I वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा के निराशाजनक बल्लेबाजी वह एक दम सामान्य कप्तानी के बाद उनका टी20I से पत्ता कट सकता है। रोहित शर्मा वैसी भी अगले टी20I वर्ल्ड कप तक 37 साल हो जायेंगे। साथ ही वह फिटनेस जैसे इश्यू से जूझते रहते हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह ये युवा धाकड़ बल्लेबाज ले सकता है। रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग करते है।
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का आया बड़ा बयान
ये युवा धाकड़ बल्लेबाज ले सकता है सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी जगह
रोहित के बदले टीम ऋषभ पंत को जगह दे सकती हैं। ऋषभ की शैली एकदम बेखौफ है जो टी 20I बल्लेबाज को सूट करती है। साथ ही वह लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज है।
टॉप तीन में एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज होना किसी भी टीम के लिए एडवांटेज हो सकता हैं। ऋषभ ने 54 टी 20I परियों में 127 को स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए है। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। अगर उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उनके आंकड़े और भी बेहतरीन हो सकते हैं।
कई वरिष्ठ खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना तय, नई टीम के साथ 2024 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी टीम इंडिया
वैसी भी क्रिकेट के गलियारों में बातचीत है कि अगले टी20I वर्ल्ड कप के लिए टीम में बहुत सारे बदलाव होने तय है। जहां हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
वहीं काफी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं। जिसमें दिनेश कार्तिक, रविचंद्र अश्विन, रोहित शर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। अगला टी 20I विश्व कप 2024 में अमेरिका में खेला जाना हैं।
ये भी पढ़ें- द्रविड़-रोहित ने किया मैच विनर खिलाड़ी को पूरे वर्ल्ड कप में नजरअंदाज, समझ से परे रहा ये फैसला