IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आगामी 10 जनवरी से तीन वनडे मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारत ने हाल ही में श्रीलंका को t20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से पराजित किया है।
वनडे सीरीज एक प्लेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसको हार्दिक पांड्या ने टी-20 सीरीज के दौरान एक बार भी मैदान में उतरने का मौका नही दिया था। लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जिताएंगे रोहित?
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई थी इन t20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक भी मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतारा था। इस खिलाड़ी को पूरी सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया।
ये भी पढ़ें: साल 2023 में ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, 35 वनडे, विश्व कप समेत होंगे कई बड़े टूर्नामेंट
घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ खेलने से पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, जहां पर इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर वाशिंगटन सुंदर को रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
वाशिंगटन सुंदर के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी 23 साल की उम्र में भारत के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेल कर 265 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए हैं। जबकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 32 t20 मुकाबला भी खेले हैं जहां पर इन्होंने 47 रन बनाने के साथ 26 विकेट चटकाए हैं। मगर इनकी वनडे कैरियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 12 वनडे मुकाबले खेल कर 212 रन बनाने के साथ 14 विकेट भी हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के कई सीनियर खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं। इनमें प्रमुख नाम कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का है। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई t20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब यह खिलाड़ी वनडे सीरीज के साथ भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:Hardik Pandya के पास सहवाग- जहीर जैसे 2 धुरंधर खिलाड़ी, आखिरी टी20I में धमाल मचाने को तैयार