Ind vs Wi: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बहुत ही ताकत बल्लेबाजी की थी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी नहीं खेली पड़ी थी।
इस मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। आज एक बार फिर से टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज टीम से होने जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इस खतरनाक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें-22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत
यह खिलाड़ी होकर दूसरे टेस्ट से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था।
लेकिन जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में अपने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है जिस कारण अब उन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। रोहित शर्मा जयदेव उनादकट को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करेंगे।
पहले मैच में नहीं लिया एक भी विकेट
आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज का विकेट नहीं लिया है।
वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान जयदेव उनादकट ने 7 ओवर गेंदबाजी की है इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके है और रन 17 खर्च किए हैं। जिसके बाद दूसरी पारी में भी इन्हें एक भी विकेट नहीं हासिल हुआ है दूसरी पारी में जयदेव उनादकट ने सिर्फ 2 ओवर फेंके जिसमें से 1 ओवर मैडन गया और 1 ओवर में 1 रन खर्च किए।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
बात अगर जयदेव उनादकट के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 3 मैच में अब तक कुल 3 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 102 मैच खेलकर अपने नाम 382 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें-IND vs WI: आज होगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग