टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में दूसरा T20 मैच शनिवार को खेला जाना है। भारतीय टीम T20 सीरीज के पहले मुकाबले को 62 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टी-20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर हर किसी की नजर बनी हुई हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 सीरीज के पहले मुकाबले में T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कप्तान के तौर पर 1000 रन पूरे करने पर नजर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान हैं। मगर इससे पहले भी वे मौका मिलने पर T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते आए हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान के तौर पर टी-20 फॉर्मेट में 1000 रन पूरे कर सकते हैं। कप्तान के तौर पर 1000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान होंगे।
T20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन
T20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 61मैच खेलकर 1802 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 56 मैचों में 1599 रन, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 50 मैच में 1570, इंग्लैंड के कप्तान यान मोरगन ने 72 मैच में 1469 रन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 40 में 1330 रन, दक्षिण अफ्रीका के साथ ड्यू प्लेसिस ने 40 मैच में 1273 रन, भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मैच में 1112, अफगानिस्तान की असगर अफगान ने 52 मैच में 1020 रन, आयरलैंड के डब्ल्यू पोर्टरफील्ड ने 56 मैच में 1002 रन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 26 मैच में 981 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास लगातार 11वीं जीत दर्ज करने का मौका
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से T20 टीम की कमान संभाली है। तब से टीम इंडिया लगातार जीत का ही स्वाद चख रही है। रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 10 मुकाबले जीत चुकी है। अब ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला उतरने के साथ ही 11 T20 मुकाबला जीतने का शानदार मौका होगा।
रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 16 मैचों में घरेलू मैदानों पर टीम की अगुवाई की है। जिसमें से भारतीय टीम को 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई।
Match Day 🙌
Onto the 2nd @Paytm #INDvSL T20I at Dharamsala 📍#TeamIndia pic.twitter.com/iAGh8FDrwt
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी ने 10 और विराट कोहली ने 13 मैच घरेलू मैदानों पर जीते हैं। रोहित के पास श्रीलंका के सामने ऐसा करके अब बेहतरीन मौका है कि वे दुनिया के नंबर एक कप्तान बने। दरअसल, अभी तक यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (15 जीत) के नाम और इंग्लैंड के कप्तान यान मोरगन (15 जीत) के नाम दर्ज है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत के कप्तान रोहित शर्मा T20 क्रिकेट हो या फिर टेस्ट हर फॉर्मेट में छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं।रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 463 छक्के जड़े हैं।
ऐसे में अब उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। रोहित शर्मा को शाहिद अफरीदी को पछाड़ने के महज 14 छक्कों की आवश्यकता है। इसके साथ ही रोहित शर्मा सबसे अधिक T20 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 553 छक्के, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के और भारत के रोहित शर्मा ने अब तक 463 छक्के लगाए हैं।
सबसे अधिक इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम
सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है उन्होंने कुल 124 T20 मैच खेले हैं। इसके बाद नंबर दो पर रोहित शर्मा का नंबर है उन्होंने अब तक कुल 123 T20 मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज ने अब तक 119 टी-20 मुकाबले खेले हैं।