IND vs ENG: तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 17 रन से भारत को मात दे दी। हालांकि सीरीज पहले ही टीम इंडिया ने 2-1 से अपना नाम कर चुकी है।
इंग्लैंड ने बनाए 215 रन
बात अगर मुकाबले की करें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ यह इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो डेविड मलान रहे। डेविड मलान ने 39 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रन की पारी केली।
इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से 4 छ्क्के निकले। वहीं जेसन राॅय ने 27 गेंद पर 26 रन और कप्तान जोस बटलर ने 9 गेंद पर 18 रन की अहम पारी खेली। ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने खेली 117 रन की तूफानी पारी
मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और ऋषभ पंत महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को निराश किया और उन्होंने भी 11 रन की एक छोटी पारी खेली।
टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 55 गेंद पर 117 रन की अहम पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के निकले। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 23 गेंद पर 28 रन की अहम पारी खेली, हालांकि इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टीम इंडिया की तरफ से कोई खास कमाल नहीं कर सका और टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर के मैच में 198 रन ही बना सकी और आखिरी ओवर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान रोहित शर्मा की ये गलती बनी हार की अहम वजह
सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में अंतिम 11 में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दोनों को बाहर कर दिया था। उनकी जगह टीम में आवेश खान और उमरान मलिक को मौका दिया था।
इन दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास देखने को नहीं मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेंच स्ट्रेंथ चेक करने की ये गलती भारतीय टीम को बहुत भारी पड़ गई। दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 और 11 की औसत से रन लुटाये। अगर इन दोनों की जगह कोई एक अनुभवी गेंदबाज होता तो शायद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को न सिर्फ रन रोकने बल्कि विकेट ले सकते थे और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा पाते।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जोर्डन, रेकी टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई