रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बने खिलाड़ी

IPL 32th Match : एक तरफ जहां मुंबई इंडियन की किस्मत साथ नहीं दे रही तो वही टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला रुठा नजर आ रहा है। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings के खिलाफ ही 0 पर नहीं लौटे बल्कि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बनने का भी अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा को मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) ने मिचेल सैंटनर (Michel Santnar) के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन की राह दिखाई।

जानिए रोहित के बाद दूसरे नंबर पर 0 पर आउट होने वाला कौन सा खिलाड़ी है?

piyush ch

आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 14 बार बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा के बाद अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में पीयूष चावला (Piyush Chawla) का नाम आता है। रोहित शर्मा जहां 14 बार आईपीएल इतिहास में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं तो वहीं पीयूष चावला भी 13 बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

PARTHIV PATEL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पीयूष चावला कुल 13 बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।

जबकि टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं, मनदीप सिंह (Mandeep Singh) 13 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) भी 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं और वर्तमान सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे अंबाती रायडू (Ambati raydu) भी अब तक 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन पर एक नजर

rohit 0 out

 

मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 7 इनिंग्स में महज 114 रन ही बनाए हैं।अगर इस सत्र में उनके सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन का है।

ये स्कोर उन्होंने पहले मुकाबले के दौरान बनाया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी कबूल कर चुके हैं कि वे बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा अब तक इस सत्र में 41, 10, 3, 26, 28, 6 और 0 रन की पारियां खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- लगातार फ्लाप हो रहे विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया