भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 100 रनों की कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है। लॉर्ड्स वनडे गंवाने के बाद टीम के कप्तान Rohit Sharma ने टीम के खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाई है।
भारत के बल्लेबाज रहे थे बुरी तरह फ्लॉप
कप्तान Rohit Sharma 10 गेंदों का सामना करने के बाद भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी महज 9 रन बनाकर आउट हुए।
जबकि ऋषभ पंत (0) और विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से 29-29 रनों की पारियां। जब सूर्यकुमार यादव ने 27 और मोहम्मद शमी ने 23 रनों का योगदान दिया था।
Rohit Sharma ने कहा मैच जीतने के लिए पकड़ने होंगे कैच
दूसरे वनडे में शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वे पिच को देखकर अचंभित रह गए थे। उन्हें ऐसा मालूम हो रहा था कि समय के साथ अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ पिच और भी मुश्किल होती गई। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मैच जीतने के लिए आपको कैच भी पकड़ने होंगे।
पारी के 40 वें ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मिड ऑन पर विली का कैच टपका दिया था। और उस दौरान मिली 24 रन बनाकर क्रीज पर थे और उन्होंने मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए 41 रन कूट डालें। Rohit Sharma ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि हमारी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा।
रोहित शर्मा की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी
भारत के टाॅप बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के अलावा जो वजह टीम इंडिया के हार की प्रमुख वजह रही। वो टाॅस जीतकर कप्तान Rohit Sharma द्वारा पहले गेंदबाजी चुनना रहा। रोहित शर्मा द्वारा लिया गया यह एक फैसले की कीमत पूरी टीम को चुकानी पड़ी। दरअसल समय के साथ बल्लेबाजों के लिए पिच मुश्किल बनती चली गई।
इसको लेकर खुद Rohit Sharma ने अपने बयान में खुलासा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो पिच को देखकर अचंभित रह गए थे। उन्हें ऐसा मालूम हो रहा था कि समय के साथ अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ पिच और भी मुश्किल होती गई, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने प्रदर्शन भी कमाल का किया था और मेजबान को 246 रन पर ही रोक दिया, लेकिन इसके बावजूद उसी विकेट पर भारतीय बल्लेबाज जम नहीं पाए।
गौरतलब है कि तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अपने नाम करके इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 से भारत की बराबरी करने में कामयाब रही है। ऐसे में सीरीज का फैसला तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में होगा।
जो भी टीम तीसरा मुकाबला जीतेगी सीरीज उसकी होगी। एक तरफ जहां भारत नेपहला वनडे मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने दूसरा वनडे मैच 100 रनों से जीता है।