विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोटे फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़यों में गिना जाता है। जब इनका बल्ला चलता है विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता।
रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने – सामने होगी। इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
आइए नजर डालते है पुराने रिकॉर्ड पर और देखते है विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन भारत टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।
टी20 में कोहली को आउट नही कर पाया है पाकिस्तान
भारत के कप्तान विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी 20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण के अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बना कर अपना फॉर्म वापिस लाना चाहेंगे। कोहली संभवत भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने अभी तक आउट नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए सहवाग ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें लिस्ट
32 वर्षीय ने अब तक टी20ई में पाकिस्तान के खिलाफ छह मैच खेले हैं और छह पारियों में 84.66 की औसत से 254 रन बनाए हैं। कोहली ने 118.69 की स्ट्राइक रेट बरकरार रखी है । साथ ही पाकिस्तन के खिलाफ T20 में उन्होंने दो अर्धशतक जमाय है।
खामोश रहा है रोहित का बल्ला
दूसरी तरफ रोहित का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 में कुछ खास नहीं रह है। रोहित ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमे से 6 में रोहित द्वारा बल्लेबाजी की गई। रोहित ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों में कुल 70 रन ही बनाये है। पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रहा हैं। देखा जाए तो अभी तक उनका बल्ला इस फॉरमेट में पाकिस्तान के खिलाफ शांत ही रहा है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टी-20 में ओपनिंग नहीं करेंगे कोहली, बताया कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार
वन डे में बेहतर है रोहित का रिकॉर्ड
अगर टी 20 की बात छोड़ दी जाए तो रोहित हमेशा पाकिस्तान टीम पर हावी रहे है। वन डे की बात करे तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मुकाबलों में 51.43 औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने वन डे में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है।
विराट हो सकते है गेम चेंजर
अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो टी 20 में कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते है। अभी तक पाकिस्तान उन्हें इस फॉरमेट में आउट नहीं कर पाया है। उनका एवरेज स्कोर भी काफी अच्छा है।
दूसरी तरफ रोहित को हल्के में लेना भी पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब बन सकता है। टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला अब तक शांत रहा है लेकिन अगर वह डे का रिकॉर्ड देखा जाए तो रोहित यहां भी कमाल कर सकते है