भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई। हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस पर प्रश्न उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि हाफ फिट खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं जो कि गलत है। वही रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने रोहित शर्मा को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सिस्टम को दोष देना बिल्कुल ही गलत है बल्कि खुद की तैयारी अच्छी होना चाहिए।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चोट के कारण परेशान है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वही रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर है। जिसके बाद बांग्लादेश दौरे से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद शमी भी चोटिल होकर बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें- केकेआर ने कर दी बड़ी गलती, जो बना सकता है IPL 2023 का चैंपियन, उसी को कर दिया टीम से बाहर
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में दीपक चाहर और कप्तान रोहित शर्मा भी चोट का शिकार हो गए। हाल ही में रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के बार-बार अनफिट होने पर चिंता जाहिर करते हुए एनसीए पर प्रश्न उठाए हैं।
रोहित शर्मा ने कहा है कि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें सोचना होगा। ऐसा नहीं कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हो वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेले। परंतु देश की ओर से खेलना गर्व की बात होती है पर यदि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है तो उनका खेलना भी उचित नहीं है।
ब्रैड हॉग ने दिया रोहित शर्मा को करारा जवाब
रोहित शर्मा के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा कि, “सिस्टम को दोष देना बिल्कुल ही गलत है। खिलाड़ियों की खुद की तैयारी अच्छी होना चाहिए। यदि आप गोल्ड चाहते हैं तो आपको अपना हाथ गंदा करना पड़ेगा। उसके हिसाब से अनुशासन दिखाने की आवश्यकता है। आप कितनी एक्सरसाइज करते हैं, कितना खाते हैं।”
“इन सब बातों पर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं और आगे टेस्ट सीरीज खेलनी है तो इसके लिए ट्रेनिंग के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करना चाहिए। इन मुद्दों पर सिस्टम को दोष देने से ज्यादा खुद के अंदर झांक कर देखने की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें : 134 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर, फिर भी रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका, अब केएल राहुल के आते ही बदल सकती किस्मत