बीते साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के सरजमी पर खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लगातार सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने टीम इंडिया के लिए एक भी t20 मुकाबला नहीं खेला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा यह भी जा रहा है कि रोहित शर्मा को अब चयनकर्ता t20 टीम में जगह नहीं देंगे। इन खबरों के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक अहम खुलासा किया है।
ये भी पढ़े : शतकवीर सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी पर विराट कोहली का आया पहला रिएक्शन
टी20 फॉर्मेट की क्रिकेट को लेकर ऐसे हैं रोहित शर्मा के विचार
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि t20 फॉर्मेट को छोड़ने का कोई प्लान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने पहले वनडे मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,”पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है। आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त आराम देने की जरूरत है। मेरे साथ भी यही स्थिति है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 मैच खेलने है। इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा। मैंने टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।”
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई कर रही है यह प्लान
आपको बताते चलें कि सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक यंग टीम तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ कुछ दिनों पहले खत्म हुई t20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को 2-1 से जीत मिली थी। इस सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वायड में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज प्लेयर शामिल नहीं थे।
गौरतलब है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 148 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में रोहित के बल्ले से 30 से अधिक की औसत से 3853 निकले हैं। t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में रोहित के बल्ले से 29 अर्धशतक और चार शतक भी आए हैं।
रोहित भारत के लिए t20 फॉर्मेट में अब तक सबसे ज्यादा चार शतक जड़ चुके हैं। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव तीन शतकों के साथ रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं।