आईपीएल(IPL 2023) के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम को गुजरात टाइटंस(GT) के हाथों 55 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है। मुकाबले में बड़े लक्ष्य के दबाव में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फ्लॉप हुए हैं। ऐसे में टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम की लगातार दूसरी हार के बाद पूरी तरह टूट चुके रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।
गुजरात के हाथों हारने के बाद बहाना ढूंढते दिखाई दिए रोहित
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुकाबले में टीम की हार के बाद कहा,‘यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा आज नहीं था।”
अच्छी शुरुआत ना करने का भुगतना पड़ा खामियाजा
रोहित ने आगे कहा,’ कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।’
ये भी पढ़ें :SRH vs DC: जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के बदले तेवर, अक्षर पटेल नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय
रोहित शर्मा बुरी तरह रहे बल्ले से फ्लॉप
पिछले मुकाबले में हार का मुंह देखने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में केवल 2 रन ही बना पाए। उन्होंने 8 गेंदों पर 2 रन बनाने के लिए संघर्ष किया और उन्हें गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया।
पिछले मुकाबले में उन्होंने रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़कर 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने 9 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में केवल 152 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन निहाल वडेरा ने बनाए थे।
जबकि कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया था। तिलक वर्मा, टिम डेविड, कप्तान रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
ये भी पढ़ें :SRH vs DC: मंयक अग्रवाल की तूफानी पारी बेकार, अक्षर पटेल ने चटकाए 2 विकेट, डेविड वाॅर्नर की टीम जीती