IND vs SA : T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज, 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच मैच खेला जा रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
आज के मुकाबले में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी एक बदलाव किया गया है। तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया है।
टाॅस जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma का आया बयान
टाॅस जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “हम बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छी सतह है, हम जानते हैं कि इस पिच पर क्या करना है। हमारे पास WACA में एक कैंप था, जिससे हमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए उछाल की आदत डालने में मदद मिली। लेकिन यह एक महत्वपूर्ण खेल है जहां से टूर्नामेंट अहम मोड़ पर जा रहा है।
हमें बस अपने नेचुरल खेल को दिखाना है और खुद पर भरोसा करना है। बस शांत रहना है और योजनाओं को क्रियान्वित करना है। एक बदलाव टीम में है। अक्षर की जगह दीपक हुड्डा प्लेइंग इलेवन में हैं।”
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल
लय बरकरार रखना चाहेंगे विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले के दम पर टीम को अब तक दोनों मुकाबलों में कामयाबी दिला चुके।
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे।
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में भारत जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे कर मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया
ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड