IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में एक तरफ जहां भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा तो वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से तेजतर्रार शतक देखने को मिला। टीम की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
‘जीत से सीरीज की शुरुआत करना है काफी महत्वपूर्ण’
जब मैच के तीसरे दिन इस तरह से मैच खत्म होने की उम्मीद को लेकर सवाल किया गया तो रोहित शर्मा ने कहा कि नहीं ऐसी उम्मीद नहीं की थी।
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम की मानसिक मजबूती पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन उनके एक ही सत्र में सिमटने की उम्मीद नहीं की थी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा, “सीरीज की शुरुआत में काफी अहम है। खुशी है कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन कर सका। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण मुझे कुछ टेस्ट नहीं खेलने पड़े लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं। जब से मुझे टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविंचद्रन अश्विन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान
पिछले कुछ वर्षों में, हम भारत में जिस तरह की पिचें खेल रहे हैं, आपको रन बनाने के लिए और किसी प्रकार की योजना की आवश्यकता है।”
रोहित शर्मा ने टर्न लेती पिचों के बारे में बात करते हुए कहा,“मैं मुंबई में कई ऐसी पिचों पर खेलकर बड़ा हुआ हूं जो काफी टर्न लेती हैं। आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना चाहिए। कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत है।
जब विपक्ष दबाव में था। तो हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर शानदार गेंदबाजी करने में सक्षम है, लेकिन तेज गेंदबाज ऐसी पिच पर भी खतरनाक हो सकते हैं।”
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में 132 रन एक पारी से बड़ी जीत हासिल की है। ऐसा करने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का अगला मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाना है।
ये भी पढ़ें : नागपुर जीत के बाद रवींद्र जडेजा पर हुई पैसों की बारिश, रोहित शर्मा भी हुए मालामाल, अक्षर पटेल की पलटी किस्मत