IND vs ZIM: “वो जो टीम के लिए कर रहा, काबिले तारीफ है”, रोहित शर्मा ने कोहली नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

T20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने सुपर -12 चरण के अपने आखिरी लीग मुकाबले में जिंबाब्वे को 71 रनों से परास्त किया है।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। जहां पर उसका सामना आगामी 10 नवंबर को इंग्लैंड से होना है। जिंबाब्वे पर 71 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की दिल खोलकर तारीफ की है।

टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट है रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,”यह एक अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था, जिसकी हमें तलाश थी। खेल से पहले, हम क्वालीफाई कर चुके थे लेकिन बाहर आना और जिस तरह से हम खेलना चाहते थे,वैसा हमारा प्रदर्शन दिखा।”

सूर्यकुमार के बांधे तारीफों के पूल

वहीं सूर्यकुमार की जमकर तारीफ करते हुए कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि, “सूर्या जो टीम के लिए कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है। वो मैदान पर उतरते हैं और फिर अपने अंदाज में खेलना शुरू कर देते हैं। इससे दूसरे बल्लेबाजों पर से दबाव पूरी तरह हट जाता है। हमें उनकी क्षमता के बारे में पता है।

सूर्यकुमार के रहने से दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के पास अपनी पारी को संवारने का वक्त होता है। वो जब बल्लेबाजी करते हैं, तो डगआउट में हर शख्स रिलेक्स रहता है। उन्होंने अब तक काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है। हमें उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है और वो हर मैच के साथ और मजबूत होकर उभर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- SA vs NED: नीदरलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले करना होगा यह काम : रोहित शर्मा

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमारे लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा। हमने वहां मैच खेला है लेकिन इंग्लैंड हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी। दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, यह एक शानदार मुकाबला होगा। हमें यह समझने की जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना चाहिए। यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा,’ हमें अच्छा खेलने की जरूरत है। अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हमारे पास आगे भी अच्छा खेल होगा। आपको जल्दी से समायोजित करने और उसके अनुसार योजना बनाने की आवश्यकता है। वे (प्रशंसक) शानदार रहे हैं, आ रहे हैं और हमें देख रहे हैं। हमारे पास पूरा समय है। हमें सेमीफाइनल में कुछ कम की उम्मीद नहीं है। उन्हें सलाम, टीम की ओर से मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के खिलाफ 71 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर चुकी है। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना सुनिश्चित हो गया था।

लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करना भारत के लिए बड़ी बात है। भारत ने जिंबाब्वे को हराकर सुपर 12 चरण में टॉप पर अपने सफ़र का शानदार अंत किया है। भारतीय टीम का आगामी 10 नवंबर को इंग्लैंड से सेमी फाइनल मुकाबला खेलेगी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम पर क्रिकेट फैंस ने लगाया धोखेबाजी का आरोप. शाकिब अल हसन को आउट दिए जाने पर मचा बवाल