“मैंने उसे बड़ा होते देखा..”,आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने दिलाई जीत तो कप्तान रोहित की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस(MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मैच में एमआई की टीम ने 14 रनों से एसआरएस को परास्त किया है।

मुकाबले में मिली रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा बयान भी दिया है।

‘मेरी यहां बहुत सारी यादें हैं’

सनराइजर्स पर मिली 14 रनों की रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’मेरी यहां बहुत सारी यादें हैं। मैंने यहां तीन साल खेला। यहां एक ट्रॉफी भी जीती। यहां वापस आना पसंद है। उन्हें बसाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला था। हमें उन्हें वापस करना पड़ा।

टीम के बल्लेबाज़ों को इस भूमिका में देखना चाहते हैं कप्तान रोहित

उन्होंने आगे कहा,’वे अपने में आ रहे हैं। मैं जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। यह एक अलग भूमिका है। मैं टेम्पो सेट करने की कोशिश कर रहा हूं। पावरप्ले में कुछ अंक हासिल कर खुश हूं।

मैं समझता हूं कि हममें से किसी एक को बड़ी बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे पास लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप है। हम चाहते हैं कि ये लोग बाहर आएं और खुलकर बल्लेबाजी करें।’

वहीं 23 साल के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “अर्जुन के साथ खेलना काफी रोमांचक है। जिंदगी ऐसी ही है। मैंने अर्जुन के पिता महान सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय और मुंबई इंडियंस का ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। अब अर्जुन के साथ खेल रहा हूं। मैंने उसे बड़ा होते देखा है।”

ये भी पढ़ें :225 के स्ट्राइक से अंजिक्य रहाणे ने मचाया तहलका, 61 रन की तूफानी पारी खेल MI के जबड़े से छीनी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 रनों की पारी, हासिल किया यह मुकाम

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाकर तकरीबन 155 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटे थे। उन्होंने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए।

उन्होंने अब तक आईपीएल में 231 मुकाबले खेल कर एक शतक और 41 अर्धशतकों के साथ 6014 रन बना लिए हैं। आईपीएल में अब तक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर है उन्होंने 228 मुकाबलों में 6844 रन बनाए।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित के नेतृत्व में एमआई की टीम ने 14 रनों से जीत हासिल की। मौजूदा सीजन में अगर दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के प्रदर्शन को हटा दिया जाए तो सभी टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, टाॅप 4 में CSK की एंट्री, इन 3 टीमों को हुआ बड़ा नुकसान