टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में मेजबान वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में 59 रनों से परास्त करके 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली है।
चौथे मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma काफी गदगद नजर आए और उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों की खूब सराहना भी की है। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Rohit Sharma मुस्कुराते नजर आए।आपको बताते चलें कि रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम की यह लगातार आठवीं सीरीज जीत है।
पढ़िए, जीत के बाद Rohit Sharma ने क्या कहा है
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा,’मुझे लगता है कि यह अच्छा था कि हमने बेहतरीन खेल खेला। हालात आसान नहीं थे, लेकिन हमें अच्छा स्कोर मिला।
हमने कैसे बल्लेबाजी की इस पर काफी विचार किया गया और यह देखकर अच्छा लगा। हम सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार थे। पिच काफी धीमी थी जिसका हमारे गेंदबाजों ने फायदा उठाया। मुझे लगा कि 190 अच्छा स्कोर है, लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी से कोई भी स्कोर अच्छा नहीं है।”
अपने युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं पर्याप्त मौके
कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “हम आवेश की प्रतिभा को समझते हैं। किसी के भी एक या दो मैच खराब जा सकते हैं, लेकिन हम उसके कौशल को ध्यान में रखना चाहते हैं। हम लड़कों को बीच में पर्याप्त समय देना चाहते हैं।
उन्होंने परिस्थितियों और अपनी ऊंचाई का वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया, जो देखने में बहुत अच्छा था। मैं उन सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो मैच देखने आए है, मुझे पता है कि यहां इतनी गर्म में बैठकर खेल देखना आसान नहीं है। अभी एक गेम और भी बाकी है।”
आपको बताते चलें कि आवेश खान ने चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने शानदार काम किया और टीम के गेंदबाजों ने भी जरूरत के हिसाब से विकेट निकाले। इससे वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य की तरफ आसानी से नहीं बढ़ पाई। चौथे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए अक्षर पटेल ने भी शानदार काम किया है।