IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इससे पहले गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था।
श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से पराजित करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ने कोलकाता मंडी जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अप्रत्याशित बढ़त बना ली है।
सीरीज जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है ऐसा बयान
कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“यह एक करीबी गेम था लेकिन इस तरह के गेम आपको जीतना सिखाते हैं। हमें दबाव में पारी बनानी थी। केएल लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और इससे हमें गहराई मिलती है। शीर्ष क्रम में भी आपको आत्मविश्वास देता है कि हम खुलकर बल्लेबाजी करें।”
दबाव आने पर परिस्थितियों के अनुसार ढल सकते हैं हमारे खिलाडी
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “यह बल्लेबाज़ी का अच्छा प्रदर्शन था। आदर्श रूप से हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को पसंद करेंगे, लेकिन हम दाएं हाथ के बल्लेबाजों की अहमियत जानते हैं जो मध्यमक्रम में जरूरत हैं। दबाव में आने पर वे परिस्थितियों से निपट सकते हैं।”
दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित रहे बल्ले से फ्लॉप
लंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार अद्भुत की पारी खेलने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में 21 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से केवल 17 रन ही बना सके। उन्हें इस मुकाबले में श्रीलंका के करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता की टीम गार्डंस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अप्रत्याशित बढ़त बना चुकी।
भारत ने इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीत हासिल की। दूसरी तरफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।