“वो बहुत बेहतर है…”, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पहले आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश में 4 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर यानी कि रविवार को खेला जाना है।

इस सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश को हल्का आंकने बिल्कुल भी गलती नहीं करना चाहते हैं। बांग्लादेश की टीम वर्तमान में बेहद मजबूत टीम नजर आ रही है। ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश को कमजोर समझने की बिल्कुल भी भूल नहीं करना चाहते हैं।

रोहित शर्मा ने कहा -‘बांग्लादेश को कमतर आंकने की नहीं करेंगे भूल’

रेस्ट करके वापस लौटे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले सात-आठ सालों में बांग्लादेश एक अलग टीम बन गई है। वे एक चैलेंजिंग टीम है। हमें उनके खिलाफ आसानी से जीत नहीं मिली है। और जीतने के लिए उनके खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच काफी नजदीकी मुकाबला हुआ था। साल 2015 में हमने यहां सीरीज हारी थी। किसी भी तरह से हम यहां यह सोचकर नहीं आए हैं कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है। मेजबान टीम पहले से भी काफी बेहतर हो चुकी है।”

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

मेजबान टीम को इन खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के स्टार तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं। के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “वास्तव में उनके पास कुछ क्वालिटी खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी। लेकिन इससे दूसरों को मौका मिलेगा। यह दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बांग्लादेश के लिए मैच विजेता हैं।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। दौरे पर भारत सबसे पहले वनडे सीरीज खेलेगा।

वनडे सीरीज की शुरुआत आगामी 4 दिसंबर यानी कि रविवार से होनी है। 4 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वायड में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की भी वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट