IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें बीते दिन लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने थी। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए बेताब थी। हालाकिं कामयाबी इंग्लैंड के हाथ लगी। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 100 रन से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया है।
मेजबान इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा की वह पिच को देखकर अचंभित थे। लॉर्ड्स की पिच बेहतर होने के बजाय कठिन होती जा रही थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने जहां 246 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 146 रनों पर ही सिमट गई थी।
पिच और फील्डिंग को लेकर ऐसी है कप्तान Rohit Sharma की प्रतिक्रिया
लार्ड्स में खेले गए वनडे मैच में मिली हार पर कप्तान Rohit Sharma निराश दिखे। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उनका बयान में साफ हार का दर्द साफ झलक रहा था।
भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की, मगर बीच में मोइन अली और विली के बीच शानदार साझेदारी हुई।
टारगेट चेज करने वाला था, मगर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमने वो कैच पकड़ने चाहिए थे, हम कैच छोड़ने के बारे में अक्सर बातें करते हैं। मैं पिच को देखकर अचंभित हुआ, लग रहा था कि यह समय के साथ अच्छी होती रहेगी लेकिन यह तो ओर भी मुश्किल होती गई।”
शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसी टीम के खिलाफ खेलने के लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ 5 गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ उतरना होता है जिस वजह से हमारा निचला क्रम बढ़ गया।
ऐसे में आपके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को ध्यान रखना होता है कि बल्लेबाज लंबा खेलें। हम बस परिस्थिति को देखना चाहते हैं और उसी हिसाब से उसको तब्दील करना चाहते हैं। मैनचेस्टर में रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।’
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने से बढ़ गया सीरीज जीतने का इंतजार
आपको बता दें कि लॉर्ड्स के मुकाबले में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 246 रन लगाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करने के बाद भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन भी महज 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ऋषभ पंत (0) और विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉर्ड की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हो गई।