अब जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज संपन्न हो चुकी है तो भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के लिए सीधे तौर पर मैदान पर उतरेंगे। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी भी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में मैदान पर चौके छक्के लगाते दिखेंगे।
इसी साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है ऐसे में बीसीसीआई को अपनी खिलाड़ियों की चोटों की भी चिंता सता रही है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बगैर किसी दबाव के आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजीयों के लिए मैदान पर होंगे।
मान लीजिए कि अगर कोई टीम लगातार जीत की जा रही है तो रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी 12 मुकाबलों में रेस्ट कर सकते हैं लेकिन अगर टीम हार रही है तो उनका बेंच पर बैठना फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी नागवार गुजरेगा।
ऐसे में इतना तो तय है कि कई सीनियर खिलाड़ियों पर वर्क लोड बढ़ जाएगा और जिसका खामियाजा राष्ट्रीय टीम को उठाना पड़ सकता है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से जब मुंबई इंडियंस के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते बुधवार को सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने वर्क लोड से जुड़े सवालों से खुद को पूरी तरह से बचाते दिखे।
हालांकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात को स्वीकार किया है कि अगर कुछ खिलाड़ियों को आराम की जरूरत पड़ती है तो निश्चित तौर पर खिलाड़ियों की सेहत पर ध्यान देंगे।
रोहित ने आराम करने वाले सवाल को डक किया
बुधवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस दौरान रोहित शर्मा से पूछा गया कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में आराम करेंगे या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने बगैर लागलपेट के जवाब देने से मना करते हुए कहा,‘मार्क इसका जवाब देंगे।’
रोहित शर्मा के इतना कहने के बाद मार्क ने पत्रकार के क्वेश्चन के जवाब में कहा,’क्या आप चाहते हैं कि रोहित आराम करें।’मैं चाहता हूं कि एक कप्तान की हैसियत से और खिलाड़ी के तौर पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करें।’
वर्क लोड मैनेजमेंट के बारे में पहले ही रोहित दे चुके हैं ऐसा बयान
आपको ध्यान दिला दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के हाथ में वर्क लोड मैनेजमेंट जैसा कुछ नहीं होता है।
बल्कि, उनकी टीमें खिलाड़ियों से जुड़े हुए फैसले लेती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा खुद नहीं आराम करना चाहते हैं तो संभवता अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी आराम करने का मौका नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि कार्यभार प्रबंधन के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मुकाबलों के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे और उनकी मैदान पर ना होने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि, इस संबंध में रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ भी नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी फ्लाॅप, किरोन पोलार्ड ने खड़े-खड़े ठोक दिए 6 छक्के, रोहित शर्मा का साथी क्रिकेटर भी चमका