IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी पर किसे किया जाएगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला प्रगति पर है। अब तक इस मुकाबले मैं 3 दिनों का खेल पूरा हो चुका है। टीम इंडिया ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

तीसरे दिन स्टंप्स के समय मेजबान टीम ने बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 42 रन बना लिए थे। मेहमानों के लिए दूसरी पारी में शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली।

लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो लगातार ना काम हो रहा है। अगर विशेषज्ञों की बातों पर गौर करें तो दूसरे टेस्ट मुकाबले से टीम में रोहित की एंट्री के बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है।

बल्ले से लगातार नाकाम हो रहा है यह धुरंधर

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने के एल राहुल बल्ले से लगातार नाकाम हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: विकेट के लिए तरसे भारतीय बाॅलर्स, दोनों ओपनरों ने ठोकी फिफ्टी, जीत से 394 रन दूर बांग्लादेश टीम

केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान के तौर पर बल्ले से टीम इंडिया के लिए उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अगर पहले टेस्ट मुकाबले में इस खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन पर गौर करें तो केएल राहुल के बल्ले से पहले पारी में 54 गेंदों पर केवल 22 रन आए थे।

भारतीय फैंस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए थे लेकिन यह खिलाड़ी अपनी 22 रनों की पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। जबकि केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी 50 से अधिक यानी कि 62 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 23 रन बनाए। इस खिलाड़ी को खालिद अहमद ने अपना शिकार बनाया।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में होगी रोहित की वापसी

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर पहले खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी। अंगूठे की चोट की वजह से रोहित शर्मा को तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा।

लेकिन अब मीडिया में जिस प्रकार की रोहित शर्मा के बारे में खबरें आ रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर नजर आएंगे।

किसी एक सलामी बल्लेबाज को रोहित के टीम में आने के बाद बैठना पड़ेगा प्लेइंग इलेवन से बाहर

मान लीजिए कि अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की टीम में वापसी होती है तो टीम के किसी एक ओपनर बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा।

अब जब शुभ्मन गिल ने भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है तो उन्होंने अपनी जगह दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी लगभग पक्की कर ली है। इन परिस्थितियों में पहले टेस्ट मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहने वाले केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत