आईपीएल साल 2022 के लिए सभी टीमों ने 30 नवंबर की शाम को अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। रिटेन किए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रकम चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए मिली है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव और एक विदेशी प्लेयर के तौर पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड शामिल हैं।
तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियन को हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए नाखुशी जाहिर की है।
खिलाड़ियों को रिलीज करना दिल टूटने के बराबर
उन्होंने कहा,‘जैसा कि आप लोग जानते हैं. इस बार मुंबई इंडियंस के लिए रिटेंशन काफी कठिन होने वाला था. हम लोगों के पास कई शानदार खिलाड़ी थे. और उन्हें टीम से रिलीज करना दिल टूटने जैसा था. उन खिलाड़ियों ने मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए काफी योगदान दिया और साथ यादें बनाईं. इसलिए उन्हें छोड़ना बहुत मुश्किल फैसला था. चार खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, जिनमें मैं खुद हूं. उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर हम लोग अच्छी टीम बनाने में सफल रहेंगे।”
मुंबई के रिलीज खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकती हैं दो नई फ्रेंचाइजी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल साल 2022 के लिए मेगा नीलामी कि कोई निश्चित तारीख सामने नहीं आई है। मगर मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह के लास्ट सप्ताह या फिर जनवरी माह के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है।
हर बार की अपेक्षा इस बार आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद की दो फ्रेंचाइजी इस बार आईपीएल में जलवा बिखेरते भी नजर आएंगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार की मेगा नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को काफी रकम मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह दो नई टीमें में मुंबई इंडियंस रिलीज हुए खिलाड़ियों पर भी बड़ा दांव खेल सकती हैं।
एक मजबूत टीम के रूप में नजर आएगी मुंबई इंडियंस
इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक मजबूत टीम बनाना है. और मेगा ऑक्शन में हम लोग सही पोजीशन के लिए सही खिलाड़ी पर दांव लगाएंगे. इसके लिए हमारे टैलेंट स्काउट बढ़िया काम कर रहे हैं. देश और विदेश के युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों पर उनकी निगाहें हैं. मुझे अपने टैलेंट स्काउट पर भरोसा है कि वे अच्छे खिलाड़ी लाएंगे. ताकि हम फिर से एक बढ़िया टीम बना सकें।”
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी के पहले अपने 90 करोड़ों रुपयों के पर्स से रोहित शर्मा को 16 करोड देकर रिटेन किया। जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, सूर्य कुमार यादव को 8 करोड़ और कीरोन पोलार्ड को 6 करोड रुपए में अपनी टीम के साथ बरकरार रखा। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास मेगा ऑक्शन के लिए सिर्फ़ 48 करोड़ शेष बचे हैं।