वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। साथ ही ओपनिंग में राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन होगा। इसके साथ ही साथ प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स खेलेंगे।
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि 21 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ही उनके नए ओपनिंग पार्टनर होंगें।
ये भी पढ़ें- IND vs WI: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल
इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “वह लंबे समय के बाद बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन से खुश हैं। अब भारतीय क्रिकेट के लिए रोमांचक समय होगा, हमें खिलाड़ी मिल गया है और उम्मीद है कि वह लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम लंबे समय से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के लिए बेताब थे।’
यशस्वी जायसवाल की पलटी किस्मत
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट टीम इंडिया से ड्राप किए जाने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर में एक स्पॉट बना हुआ है। ऐसे में अब मुंबई के बेहद प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उम्मीद होगी कि वह अपने ‘नाम’ के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी